यूपी में आयकर विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आगरा के जूता व्यापारी कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है, कार्रवाई में टीम को 60 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद हुए है जिसकी गिनती जारी है जिसे पूरा करने में वक्त लग रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रकम और कितनी होगी।
IT अधिकारियों ने पैसे गिनने के लिए कई मशीनें भी मंगवाई है जिसकी गिनती भी इन्हीं मशीरों के माध्यम से की जा रही है, कार्रवाई में इनकम टैक्स की 100 से ज्यादा अधिकारियों की टीम सामिल है, अनुमान के मुताबिक बरामद रुपयों की कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है।
कहां हो रही है कार्रवाई ?
दरअसल यह कार्रवाई एक जूता व्यापारी डैंग के ठिकानों पर की जा रही है। इस पर आयकर विभाग की टीम बीते एक महीने से काम पर थी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई लापरवाही न हो सके, सर्विलांस से भी कड़ी निगरानी की जा रही है।