मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव ने अग्रदूत पोर्टल लॉंन्च कर दिया है, इसका मकसद प्रदेश की जनता को सरकारी की योजनाओं की जानकारी पहुंचांना है, दरअसल जनसंपर्क विभाग की तरफ से “अग्रदूत पोर्टल” को तैयार किया गया है, इसे लेकर प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय से पोर्टल लॉन्च किया, ‘सूचना ही शक्ति है’ के मंत्र को सार्थक करने वाला अग्रदूत पोर्टल अपने आप में अद्भूत पहल है।
वहीं पोर्टल लॉन्चिंग के दौरान सीएम मोहन यादव ने पहला मैसेज लाडली बहनों को भेजा है, जिसमें रक्षाबंधन के शगुन स्वरूप 1 अगस्त को इन बहनों के खातों में ₹250 अंतरित करने की जानकारी दी।
अग्रदूत पोर्टल क्या है?
यह पोर्टल राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग ने तैयार किया है, अग्रदूत पोर्टल ‘सूचना ही शक्ति है’ की पहल पर कार्य करेगा, इसके माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाई जाएगी और नागरिकों को योजनायों की जानकारी मिल सकेगी, पोर्टल से नागरिकों की चाही गई जानकारियाँ फ़िल्टर की जा सकेगी, जिन्हें श्रेणी के मुताबिक विभाजित कर मैसेज और सूचनाएं भेजी जा सकती है, जैसा- उम्र, लिंग, जाति, धर्म, व्यवसाय, विकलांगता, जिला और स्थानीय निकाय क्षेत्र के अनुरूप चयनित कर जानकारी भेज सकेंगे