भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम टेस्ट सोमवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों कप्तानों ने 78.1 ओवर के बाद आपसी सहमति से मैच ड्रॉ कराने का फैसला किया। भारतीय टीम ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम की। प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली और प्लेयर ऑफ द सिरीज रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को दिया गया।
10 मिनट पहले मैच ड्रा
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 78.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे, जब मैच ड्रॉ घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने तकनीकी रूप से 10 मिनट पहले ही मैच ड्रॉ करने का फैसला लिया। बता दें कि भारत ने विराट कोहली की 186 और शुभमन गिल के 128 रन की पारी की बदौलत पहली पारी में 571 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 91 रन की बढ़त बनाई।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अपनी पारी 3/0 के स्कोर से आगे बढ़ाई। रविचंद्रन अश्विन ने मैथ्यू कुहनेमन (6) को जल्द ही एलबीडब्ल्यू आउट करके ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। यहां से ट्रेविस हेड (90) और मार्नस लाबुशेन (63*) ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (139 रन) करके भारतीय गेंदबाजों के हाथ से जीत का मौका छीन लिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले सत्र में टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया।
मैच का पूरा हाल
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 480 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए। इसमें विराट कोहली की 186 रनों की बड़ी पारी भी शामिल रही। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना चुका था, वह भारत पर 84 रनों की लीड बना चुका था।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के श्रीलंका को पहले टेस्ट में मात देते ही भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की हो गई। यह लगातार दूसरा मौका है जब भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई हो।