राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू मिग-21 विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक विमान गांव में एक मकान की छत पर गिर गया। हलांकि, विमान के पायलट सुरक्षित हैं लेकिन हादसे में 3 से 4 ग्रामीणों की मौत हो गई है। हनुमानगढ़ की जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने बताया कि भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान डबली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें- अमृतसर में एक और धमाका, स्वर्ण मंदिर के पास दहशत का माहौल, आतंकी एंगल से पुलिस का इंकार
उड़ान के 15 मिनट के भीतर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
जानकारी के मुताबिक मिग-21 विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा भरी थी। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही यह हादसा हो गया। विमान एक रिहायशी इलाके में गिरा है। हादसे के दौरान पायलट और को पायलट ने पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन, मकान पर विमान गिरने से आसपास के लोग इसकी चपेट में आ गए। अब तक हादसे में तीन महिलाओं की मौत की खबर सामने आई है। मृतक महिलाओं के नाम बंसो, बंतो और लीलादेवी हैं। हनुमानगढ़ सदर थाना इंचार्ज एसएचओ लखबीर सिंह ने तीन मौतों की पुष्टि की है।
ग्रामीणों ने की पायलट की मदद
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पीलीबंगा पुलिस और सेना का हेलिकॉप्टर मदद के लिए मौके पर पहुंचा। हादसे के बाद गांव के लोग तत्काल घटनास्थल की तरफ भागे और पैराशूट की सहायता से उतरे पायलट की मदद की। लोगों ने पायलट को छांव में लिटाया और उसे मालिश की। वहीं, कुछ लोगों ने जिस घर पर विमान गिरा उसमें लगी आग को बुझाया। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
लगातार हो रहे हैं हादसे
बता दें कि इससे पहले जनवरी में राजस्थान के भरतपुर में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेना के दो लड़ाकू जेट एक सुखोई SU-30 और एक मिराज-2000 के दुर्घटनाग्रस्त होने सेस पायलट की जान चली गई थी। इनमें से एक हादसा मध्य प्रदेश के मुरैना और दूसरा राजस्थान के भरतपुर में हुआ था।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। अप्रैल में कोच्चि में एक और दुर्घटना हुई जब परीक्षण के दौरान एक तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने क्रैश लैंडिंग की। पिछले साल 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र के पास एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे भारतीय सेना के एक पायलट की मौत हो गई।