एयर इंडिया की फ्लाइट एक बार फिर चर्चा में है। मंगलवार को दिल्ली से सिडनी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरी। उड़ान भरने के बाद बीच हवा में जब थी तब अचानक से फ्लाइट जोर-जोर से हिलने लगी। जोर-जोर से हिलने के कारण फ्लाइट में सवार कई यात्रियों को चोटें भी आईं। वहीं सभी यात्री फ्लाइट के जोर से हिलने से सदमें आ गए।
सिडनी पहुंचकर ली राहत की सांस
एयर इंडिया की फ्लाइट जैसे ही सिडनी एयर पोर्ट पहुुंची तो यात्रियों की जान में जान आई। सिडनी पहुंचते ही चोट खाए यात्रियों का एयरपोर्ट पर इमरजेंसी में इलााज करवाया गया। हालांकि हादसे में किसी को अस्पताल में एडमिट नहीं करवाना पड़ा। एयर इंडिया की फ्लाइट में ऐसा क्यों हुआ इसका खुलाया एयरलाइंस द्वारा नहीं किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को ये हादसा तब हुआ जब दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया की फ्लइट बीच रास्ते में थी। मिड एयर फ्लाइट में अचानक शेक करने के कारण भारी उथल-पुथल होने लगी जिसमें कई यात्रियों को चोटें आईं। सिडनी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर घायल यात्रियों की मरहम पट्टी की गई। हालांकि किसी को अस्पताल में भर्ती करवाने की जरूरत नहीं पड़ी।