एक्टर अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित
खुद ट्वीट कर दी जानकारी
संपर्क में आए लोगों से की अपील
कोरोना की कराएं जांच
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद एक्टर अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी। अक्षय कुमार ने ट्वीट किया- ‘मैं आप सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी नियमों का पालन कर रहा हूं और खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। बीते दिनों जो लोग भी मेरे संपर्क में आए है. सभी से अपील करता हूं कि वो अपना टेस्ट जरूर करवा लें। जल्द ही वापस लौटूंगा।’
अक्षय से पहले भी कई हस्तियां कोरोना संक्रमित
अभिनेता के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उनके जल्द रिकवरी की प्रार्थना कर रहे हैं। अक्षय से पहले कई सितारे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इन सितारों में आलिया भट्ट, आदित्य नारायण, फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर प्रेम सोनी भी शामिल हैं।
हाल ही में की थी फिल्म ‘राम सेतु’ शूटिंग
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी मचअवेटड फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग शुरू की थी। इस बात की जानकारी अभिनेता ने 31 मार्च को पोस्ट करके दी थी। अक्षय ने नुसरत भरूचा की तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में नुसरत भरूचा दो बड़े लंच बॉक्स के साथ नजर आ रही थीं। तस्वीर के साथ अक्षय कुमार ने लिखा है- ‘इस तरह नुसरत भरूचा लंच बॉक्स के सेट पर आती हैं, सॉरी मेरा मतलब है राम सेतु के सेट पर।