यूपी में बड़ी चर्चा का केंद्र बने उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज के केल्विन अस्पताल परिसर में गोली मारकर हत्या के बाद अब पूरे यूपी में तनाव का माहौल बन गया है। चकिया में तोड़फोड़ गाड़ियों पर पथराव की ख़बर सामने आई है।

ये भी पढ़ें- UP: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, 3 शूटरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, दी गिरफ्तारी

न्यायिक जांच का गठन

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम अरुण मौर्य निवासी हमीरपुर, लवलेश तिवारी निवासी बांदा और सनी निवासी कासगंज है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना पता यही बताया है।

मुख्यमंत्री योगी के सभी कार्यक्रम रद्द

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं और वो आज अपने 5 कालिदास मार्ग स्थित आवास पर ही रहेंगे। इसके साथ ही सीएम आवास पर किसी के आने-जाने पर रोक लगाई गई है।

हर 2 घंटे की रिपोर्ट देने के निर्देश

वह आज सिर्फ प्रयागराज में हुए हत्याकांड पर रिपोर्ट लेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज की घटना को लेकर हर 2 घंटे की रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किये हैं।

पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू

इस हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में सीआरपीसी की धारा-144 लागू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के आदेश दिये हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज जाने के दिए निर्देश दिये हैं, जिससे अब वो खुद प्रयागराज की कामन संभालेंगे।

कसारी-मसारी कब्र‍िस्‍तान में ही सुपुर्द-ए-खाक

बता दें, अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इससे पहले झांसी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए उसके बेटे असद और शूटर गुलाम के पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी कराई गई थी। अतीक और अशरफ के शव को भी कसारी-मसारी कब्र‍िस्‍तान में दफनाया जाएगा। शनिवार को यहां अतीक के बेटे असद को भी अपने दादा की कब्र के पास सुपुर्द ए खाक किया गया था।

ये भी पढ़ें- CBI दफ्तर पहुंचे CM केजरीवाल, पूछताछ शुरू, CM भगवंत मान समेत AAP नेता सड़क पर

ये भी पढ़ें- केजरीवाल को CBI के समन पर बोले अन्ना हजारे, “अगर गलती की है तो सजा भी होनी चाहिए”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here