भाकियू नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला
काफिले को दिखाए गए काले झंडे
अलवर के ततारपुर का मामला

राजस्थान के अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला हुआ है. साथ ही उन्हें काले झंडे दिखाए गए है. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थक और हमला करने वाले आपसे में आमने-सामने हो गए थे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर हमला अलवर के ततारपुर मे हुआ. अलवर जिले में उनका दो पंचायतों को संबोधित करने का कार्यक्रम था. दोपहर में एक पंचायत को संबोधित करने के बाद कुछ गाड़ियों के काफिले के साथ वो दूसरी पंचायत को संबाेधित करने के लिए निकले थे. इसी दौरान उन पर हमला हुआ. भाकियू के अनुसार रास्ते में उन्हें एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया और उन पर पथराव कर दिया. इसमें उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए.
राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर किसान आंदोलन के मंच से बीजेपी को जिम्मेदार ठराया गया है. बीजेपी पर हमले के आरोप लगाते हुये कहा गया कि राजस्थान में भी बीजेपी की हालत हरियाणा और पंजाब जैसी की जायेगी. राजस्थान के किसान ने बीजेपी को पहले भी धूल चटाई और इस तरह की हिमाकत की तो घर से बाहर निकालकर जूते मारने का काम करेंगे.  किसान नेताओं ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुये बानसूर की किसान सभा के मंच से कहा कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here