अमेरिका और चीन के बीच तनाव जारी है…वही कोरोना संकट और अफगानिस्तान में तालिबान हुकूमत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच फोन पर बातचीत हुई है…चीनी मीडिया के दावे मुताबिक बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच दूसरी बार फोन पर बात हुई…दोनों में क्या बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं हो सका…अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे और बदलते हालात के बीच चीन तालिबान के साथ खड़ा है…इस दौरान यह बातचीत अहम मानी जा रही है, साथ ही गुरुवार को जिनपिंग ब्रिक्स सम्मेलन में भी शामिल हुए थे…बतादें की अमेरिका और चीन दोनों देशो के बीच तकरार जारी है… भारत की मेजबानी में ब्रिक्स सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो ने हिस्सा लिया… ब्रिक्स में ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका दुनिया के पांच सबसे बड़े विकासशील देश शामिल हैं…वहीँ प्रभावशाली ग्रुप ब्रिक्स ने कहा कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल अन्य देशों के खिलाफ आतंकवादी हमलों के लिए नहीं किया जाना चाहिए… ब्रिक्स ने अफगानिस्तान में शांति-स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए समावेशी अंतर-अफगान वार्ता की वकालत की… ब्रिक्स ने अफगानिस्तान में मानवीय संकट का हल और महिलाओं… बच्चों और अल्पसंख्यकों समेत सभी के मानवाधिकारों को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया…बता दें की चीन, पाकिस्तान और रूस ने अफगानिस्तान में तालिबान का समर्थन किया है…
https://thepublicmentor.com/star-cricket-player-shikhar-dhawan-wife-aisa-divorce-india/