उत्तर प्रदेश के अमेठी के सुंदरपुर मजरे दरखा में कुछ दबंगों ने एक युवक पर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया…दरअसल अपने घर के बाहर युवक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया…. युवक पर हमला होता देख बीच बचाव में आई युवक की चाची को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और उनके सिर पर डंडे से वार कर घायल कर दिया….मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया….. जहां युवक की स्थिति को देखते हुए तत्काल ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया….. वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि कल रात में मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी… अभी किसी भी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है हम लोग छानबीन कर रहे हैं जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी मुकदमा पंजीकृत करते हुए तत्काल कार्रवाई की जाएगी….