प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100 कड़ियां पूरी हो गई हैं। ‘मन की बात@100’ पर दिल्ली में हो रहे राष्ट्रीय कॉन्क्लेव के समापन सत्र पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक स्मारक सिक्का जारी किया। इस राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री अश्ववनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, अभिनेत्री रवीना टंडन समेत कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।
अमित शाह ने जारी किया सिक्का और डाक टिकट
केंद्रीय गृह मंत्री ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि ये मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण पल है। मुझे सिक्का और डाक टिकट जारी करने के मौका दिया गया। आज अद्भुत प्रयोग के जरिए हमारे नेता के कार्यक्रम के सौ एपिसोड पूरा होने का अवसर है। उन्होंने एक भी एपिसोड में राजनीति की बात नहीं की।
“PM ने ‘मन की बात’ में कभी नहीं की राजनीतिक बात”
इस अवसर पर गृहमंत्री शाह ने कहा, लोकतंत्र के अंदर जनसंवाद के अनेक माध्यम होते हैं और पीएम मोदी ने आकाशवाणी को जनसंवाद को चुना। इससे आकाशवाणी युवा पीढ़ी तक पहुंचा। अमित शाह ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम की खूबी यह है कि नरेंद्र मोदी जैसे राजनीतिक व्यक्ति ने इसके 99 कड़ियों में एक भी राजनीतिक मुद्दे का जिक्र नहीं किया।
बचपन से आकाशवाणी का बड़ा प्रशंसक रहा हूं- शाह
अमित शाह ने कहा कि मैं बचपन से आकाशवाणी का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैंने कई महत्वपूर्ण बातें आकाशवाणी पर सुनी हैं। बांग्लादेश पर भारत की विजय को मैंने आकाशवाणी पर सुना है। आपातकाल के बाद, एक तानाशाह के पराजय को सुबह 5 बजे आकाशवाणी के बुलेटिन पर सुना कि इंदिरा गांधी पराजित हो गई हैं।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी की शिरकत
इससे पहले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ‘मन की बात @100’ कॉन्क्लेव में शामिल हुए। जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आमिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।
‘संवाद के जरिए नेतृत्व’
‘लगान’ और ‘तारे जमीन पर’ जैसी दिल को छूने वाली फिल्में देने वाले आमिर खान ने कहा कि ‘मन की बात’ प्रोग्राम संवाद का बेहतरीन तरीका है। इस प्रोग्राम का जनता पर बहुत प्रभाव पड़ता है। संवाद के जरिए नेतृत्व कैसे किया जाता है, ये मन की बात सुनकर पता चलता है। इसके जरिए पीएम जनता से अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं, अपने विचार रखते हैं और उन्हें सलाह भी देते हैं। इस तरह आप बातचीत के जरिए नेतृत्व करते हैं। आप बताते हैं कि भविष्य को आप कैसे देखते हैं और उसमें किस तरह जनता का सहयोग चाहते हैं।