केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, जहां वे पहले दिल्ली से राजधानी रायपुर पहुंचेंगे, इस दौरान अमित शाह रायपुर में पुलिस कलर्स अवार्ड कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जबकि रात्रि का विश्राम भी रायपुर में ही करेंगे, जिसके बाद अमित शाह दूसरे दिन रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वे वे बस्तर ओलंपिक समापन समारोह  हिस्सा लेंगे, जिसके बाद कमांडरों के साथ डिनर करने की भी योजना है, साथ ही वहां शहीद के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली-महाराष्ट्र दौरे से रायपुर लौटे थे, जिसके बाद उन्होंने यह बात मीडिया से कही। दरअसल सीएम साय दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, और सीएम साय ने उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया था, जिसके बाद उनका दौरा छत्तीसगढ़ आने का तय हुआ है, हालांकि शाह के मुलाकात के बाद सीएम विष्णुदेव साय महाराष्ट्र पहुंचें, जहां उन्होंने मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी, जिसके बाद शुक्रवार दोपहर तक सीएम साय रायपुर लौट आए ।

भाजपा संगठन का ‘मिशन-2028’, पार्टी में महिलाओं की बढ़ेगी भागीदारी, सभी जिले में 2-2 महिलाएं होंगी मंडल अध्यक्ष, 15 दिसंबर तक चलेगी प्रक्रिया

महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने मुख्यमंत्री, शिंदे-पवार ने ली डप्टी सीएम की शपथ, समारोह में पीएम मोदी ने की शिरकत।

कोटा में नदी में मिले 4 मृतक मगरमच्छ, वन्यजीव कार्यकर्ताओं की बढ़ी चिंता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here