देश में लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं और अभी एक साल का समय भी शेष है, लेकिन बीजेपी ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। बीजेपी में चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के नवादा में पहुंचे। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटें बीजेपी ही जीतेगी।

वे राज्य नहीं संभाल सकते इसलिए हम चिंतित हैं- गृहमंत्री

गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को ही बिहार पहुंच गये थे और आज नवादा में उन्होंने जनसभा की। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज लौट आया है, वे राज्य नहीं संभाल सकते इसलिए हम चिंतित हैं। शाह ने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि बिहार में जल्द ही शांति की स्थापना हो। मैंने गवर्नर साहब को फोन किया तो लल्लन सिंह जी बुरा मान गए कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो? अरे भाई, मैं देश का गृहमंत्री हूं और बिहार की कानून व्यवस्था भी देश का एक हिस्सा है।

ये भी पढ़ें- ‘AAP’ का सिद्धू को जवाब, ‘हत्या के दोष में सजा काट कर आये हैं सिद्धू, घर पर करना चाहिए आराम’

ये भी पढ़ें- कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे राहुल, सूरत की अदालत से हुई है 2 साल की सजा

...’तो दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा’

अमित शाह ने कहा कि दंगों की वजह से वे सासाराम नहीं जा सके। लेकिन, वादा करता हूं कि अगली बार मैं सासाराम जरूर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि अगर साल 2025 में बिहार में BJP की सरकार बनी, तो सासाराम और बिहारशरीफ में बेखौफ घूम रहे दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि “बिहार की सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है। भ्रष्टाचार का B, अराजकता का A और दमन का D… इन तीनों से मिलकर ये सरकार बनी है और इसे उखाड़कर फेंक देना है”।

‘नीतीश के लिए BJP के दरवाजे हमेशा के लिए बंद’

अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए अब बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। जातिवादी का जहर घोलने वाले और जंगलराज के प्ररेणा लालू यादव के साथ बीजेपी अब कभी राजनीतिक सफर तय नहीं कर सकती। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बिहार की महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होने कहा कि यहां सीएम को प्रधानमंत्री बनना है। लालू के बेटे तेजस्वी को सीएम बनना है। लेकिन प्रधानमंत्री की जगह खाली नहीं है। तीसरी बार भी मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here