बॉलीवुड के मशहूर भारतीय अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है, उन्होने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली… इसकी जानकारी उनके दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट पर दी…।

अचानक बिगड़ी थी तबीयत

जानकारी के मुताबिक उनका शव मुंबई से गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल लाएगा..जहां पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा… दरअसल कौशिक गुरुग्राम किसी से मुलाकात करने जा रहे थे… तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई…कार में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा….।

अनुपम खेर नें ट्वीट पर सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताया…और श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि वे एक भारतीय अभिनेता-निर्देशक थे…साथ ही निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक भी थे… उन्होने लिखा कि मैं जानता हूं कि ‘मृत्यु ही दुनिया का अंतिम सच है… पर यह बात मैं अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, इसके लिए हमने सपने में भी नहीं सोचा…और 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! ओम् शांति!

थिएटर से करियर की शुरुआत

बता दें कि सतीश कौशिक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एंड फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के छात्र रह चुके हैं..उन्होंने थिएटर से अपने करियर की शुरूआत की थी।

कई फिल्मों में किया काम

उन्होंने मिस्टर इंडिया, ब्रिक लेन, साजन चले ससुराल, दीवाना मस्ताना समेत कई जानी-मानी फिल्मों में काम किया … साथ ही ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ हम आपके दिल में रहते हैं, प्रेम,  तेरे नाम’ फिल्मों का निर्देशन किया है।

सतीश कौशिक का जन्म स्थान

सतीश कौशिक का जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ में 13 अप्रैल 1956 में हुआ था, उन्होने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म ‘मासूम’ से किया था… अपने करियर में उन्होने करीब 100 फिल्मों में काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here