पंजाब से भागा-भागा फिर रहा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अब उल्टा पुलिस पर ही आरोप मढ़ रहा है. अमृतपाल ने आज ही एक वीडियो जारी की है. वीडियो में उसने भारत और विदेशों में सिख समुदाय के लोगों से अन्याय के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया है. उसने कहा उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर NSA लगा दिया गया है.

‘सिखों को एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होना है’

भगोड़ा अमृतपाल यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सिखों को एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होना है. वीडियो में अमृतपाल सिंह ने 23 फरवरी की घटना के बारे में बताया. साथ ही उसने बोला कि सरकार ने सभी लोगों पर यहां तक ​​कि महिलाओं और बच्चों पर भी अत्याचार किया है. सरकार ने जत्थेदार अकाल तख्त के 24 घंटे के आह्वान का भी पालन नहीं किया है. अमृपाल ने अपने एक साथी का जिक्र किया, जिसमें वह कहता है कि बाजेका एक साधारण सिख थे और उस पर भी NSA लगा दिया गया.

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अपील

अमृतपाल सिंह ने वीडियो में अकाल तख्त के जत्थेदार से अपील की है कि वह बैसाखी के मौके पर सरबत खालसा का आयोजन करें। उसने बैसाखी पर सरबत खालसा के मौके पर दुनियाभर के सभी सिख संगठनों से इसमें भाग लेने की अपील की है. साथ ही उसने कहा देश और विदेश में जो भी सिख लोग हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वैशाखी पर जो सरबत खालसा का कार्यक्रम होना है, उसमें हिस्सा लें. हमारी कौम लंबे वक्त से छोटे-छोटे मसलों पर मोर्चे लगाने में उलझी हुई है. अगर हमें पंजाब के मसलों को हल कराना है तो एकसाथ होना होगा.

ये भी पढ़ें- भगौड़ा अमृतपाल करेगा सरेंडर या फिर देगा चकमा? छावनी में तब्दील संदिग्ध क्षेत्र

पुलिस और सरकार को चैलेंज

जारी किया गया वीडियो पंजाबी में है और ये कब शूट किया गया है, ये अभी साफ नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि ये वीडियो 18 मार्च के बाद का ही है. क्योंकि वीडियो में अमृतपाल ने इसका जिक्र किया है. अमृतपाल ने पंजाब पुलिस और सरकार को चैलेंज किया है. अमृतपाल ने वीडियो में कहा कि उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. उसने कहा कि मसला सिर्फ उसकी गिरफ्तारी का नहीं है. अमृतपाल ने वीडियो में अपने ऊपर लगी NSA का भी विरोध किया। उसने कहा कि साजिश के तहत उस पर कार्रवाई हुई है। अमृतपाल ने कहा कि वह सिख समुदाय के हक की लड़ाई लड़ रहा है।

पुलिस की मंशा पर भी सवाल

काली पगड़ी और शॉल पहने, खालिस्तान समर्थक ने वीडियो में कहा कि अगर राज्य सरकार की उसे गिरफ्तार करने की मंशा थी, तो पुलिस उसके घर आ सकती थी। उसने आगे कहा, भगवान ने हमें गिरफ्तार करने के लिए भेजे गए लाखों पुलिस वालों से बचा लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here