पंजाब से फरार अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है। किरणदीप कौर लंदन जाने की फिराक में थी, लेकिन उसके रवाना होने से पहले ही पुलिस ने किरणदीप को रोक लिया। पुलिस अब अमृतपाल की पत्नी से पूछताछ कर रही है। बता दें, पंजाब पुलिस को अब भी अमृतपाल सिंह की तलाश है।

NRI है किरणदीप कौर  

दरअसल, अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर एनआरआई है। 28 साल की किरणदीप की शादी अमृतपाल से इसी साल 10 फरवरी को हुई थी। किरणदीप कौर की फ्लाइट का समय 1.30 बजे था। वह 11.30 पर एयरपोर्ट पहुंची थी। किरणदीप कौर अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा के संपर्क में थी। 2020 में यूके में पुलिस की रडार आ गई थी।

अमृतपाल की तलाश में पुलिस

बता दें, पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रही है। बीते कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चल रहा है। भगोड़े अमृतपाल के कई साथियों को भी दबोचा जा चुका है, लेकिन वो अभी तक पुलिस के हाथों से बाहर है। तीन दिन पहले पुलिस को इनपुट मिले थे कि वर्तमान में अमृतपाल सिंह पुलिस से छिपते हुए अमृतसर व तरनतारन के आसपास के इलाके में कहीं छिपा बैठा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here