पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अमृतसर में शनिवार रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा,SHO शिव दर्शन ने बताया कि रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा, अस्पताल,मेडिकल स्टोर और आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगे, बता दें कि देश प्रदेश भर में कोरोना की रफ्तार तेज हो चुकी है,मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है,समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में कर्फ्यू और लॉकडाउन लागू है।