आज अमूल ने दूध के कीमत बढाने का ऐलान कर दिया है, अब दूध 3 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया, नई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है, जानकारी के मुताबिक कीमतों में बदलावा के बाद अमूल गोल्ड के दाम 66 रुपये और अमूल ताजा 54 रुपये, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि अमूल ए2 भैंस के दूध के दाम 70 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
LINK- यूपी: अयोध्या राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, जांच जारी…।
गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है, हालांकि इस नए साल के बाद अमूल ने दूध की कीमतों में पहली बढ़ोतरी की है, बतादें कि अमूल ने बीते साल यानी 2022 में 3 बार मार्च-अगस्त और अक्टूबर में दूध की कीमतों में इजाफा किया था।
LINK- नहीं रहे महान फिल्म निर्देशक कलातपस्वी के. विश्वनाथ, अस्पताल में ली अंतिम सांस..।
गुजरात: सूरत ट्रेन को पटरी से नीचे उतारने का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
तमिलनाडु में बारिश, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी, स्कूलों की छुट्टियां घोषित…।