मशहूर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकली दान राशि की गणना लगातार जारी है…दरअसल खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से करोड़ों रुपए का दान प्राप्त हुआ है…यहां दान पेटियों से अब तक 2 करोड़ 25 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है, साथ ही भगवान गणपति को लिखी चिट्ठियां भी मिली है…दानपेटी में भारतीय करेंसी के अलावा बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी और और सोने-चांदी के जेवरात भी मिले हैं..हर बार की तरह भगवान गणेश को लिखी चिट्ठियां भी बड़ी मात्रा में प्राप्त हुई है… खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों की साल में दो बार गणना की जाती है।
हर 6 महीनों में खुलती है दान पेटी (Donation box opens every 6 months)
दरअसल खजराना मंदिर की दान पेटियां हर 6 महीने में खोली जाती हैं और इस बार 11 मार्च से दान राशि की गिनती शुरू हुई थी.. ..जो लगातार जारी है, दरअसल इसके पहले अधिकतर डॉलर रुपये मलिते थे… लेकिन इस बार दीरम के अलावा यूरो और पाउंड भी बड़ी मात्रा में मिली हैं…साथ ही चाइना की करेंसी मिली है…।
सिक्कों की गिनती जारी (Coin counting continues)
हालांकि मंदिर प्रबंध समिति के कार्यालय में अब सिक्कों की गिनती जारी है… ऐसे में कई पाउंड और विदेशी मुद्राएं मिलने की उम्मीद है। गिनती में अब तक दो करोड़ 25 लाख 50 हजार रुपए के दान की गिनती हो चुकी है….।
दान में रिजर्व बैंक की तरफ से बंद 2 हजार के नोट इसके अतिरिक्त कई विदेशी मुद्राएं मिली हैं..।