कर्नाटक का नाटक अब मध्य प्रदेश पहुंच गया है. कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही, इधर जबलपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर जमकर तोड़फोड़ कर डाली.

जबलपुर में कांग्रेस के विरोध में बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर इकट्‌ठे हुए। यहां उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिर कार्यालय के बाहर ताला तोड़कर अंदर घुस गए. सभी के हाथ में लाठी और डंडे थे. उन्होंने कार्यालय के गेट पर लातें भी मारी. फिर अंदर घुसकर हंगामा किया. इस बीच, कुछ प्रदर्शनकारियों ने सीढ़ियों पर चढ़कर टीनशेड को उखाड़ना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा.

यह भी पढ़ें- मणिपुर में आरक्षण के विरोध में भड़की हिंसा, सेना को संभालना पड़ा मोर्चा, कई जिलों में कर्फ्यू

क्या सरकार ने कांग्रेस पर सीधे हमले का मन बना लिया है- कमलनाथ

इस पूरी घटना पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्विवीट में लिखा, आज जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि तोड़फोड़ करने वालों को रोकने में पुलिस ने कोई विशेष कार्यवाही नहीं की”।
“मैं मुख्यमंत्री जी से जानना चाहता हूं कि क्या अब उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने सभी लोकतांत्रिक तरीके छोड़ दिए हैं और जनता के बीच पूरी तरह से पैर उखड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी के ऊपर सीधा हमला करने का मन बना लिया है”
“मुख्यमंत्री जी, अगर आपकी लोकतंत्र में जरा भी आस्था है तो तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें और यह भी सुनिश्चित करें कि मध्यप्रदेश में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो”।
“मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी कहना चाहता हूं कि उन्हें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए”

CM से सर्कुलर जारी करने की मांग

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, उन्हें बताना चाहिए कि क्या उनके राष्ट्रवादी इस तरह की हरकत करते हैं। अगर बजरंग दल राष्ट्रवादी है तो मुख्यमंत्री को एक सर्कुलर जारी करना चाहिए कि सभी मंत्रियों के बच्चे बजरंग दल में शामिल हों।

यह भी पढ़ें– जातीय जनगणना: ​हाईकोर्ट से नी​तीश सरकार को बड़ा झटका, HC ने जातीय जनगणना पर लगाई रोक

बजरंग दल पर बैन! क्या बोले थे CM शिवराज

बजरंग बली और बजरंग दल को लेकर मचे घमासान को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की मति मारी गई है, जो वह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है। वह बजरंग दल, जो प्रखर राष्ट्रवादी संगठन है। वह बजरंग दल जो आतंकवाद का विरोध करता है, लव जिहाद का विरोध करता है।

बजरंग दल ने उल्टा कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ा

उधर, बजरंग दल के पदाधिकारी सुमित ठाकुर ने उल्टा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ही आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ और हंगामा कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने किया है। बजरंग दल कार्यकर्ता जब वहां प्रदर्शन करने पहुंचे, तभी भगवा वेशभूषा में कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। साथ ही, दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि बजरंग दल कभी भी इस तरीके की हरकतें नहीं करता।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here