दुनियाभर में अमीर नाम से शुमार और दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब ट्वीटर पद से इस्तीफा देने का मूड बना लिया है.. जल्द ही वे अपने ट्वीटर के CEO पद से इस्तीफा देंगे… मास्क ने घोषणा की है कि ट्वीटर के लिए नया CEO मिल चुका है..हालांकि मास्क ने नई सीईओ के नाम का खुलासा नहीं किया है…।
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान: रिहा हुए इमरान खान, फिलहाल SC की कस्टडी में रहेंगे, कोर्ट परिसर से गिरफ्तारी को बताया अवैध
महिला के हाथों होगी ट्टीटर की कमान
दरअसल गुरुवार देर रात एलन मस्क ने यह घोषणा कर सबको चौका दिया है…मास्क ने ट्वीट कर बड़ी घोषणा करते CEO पद छोड़ने का जिक्र किया… जिसमें उन्होने कहा कि ट्विटर की नई CEO का चयन कर लिया गया है….एलन मास्क ने कहा कि मैं उत्साहित हूं कि मैंने एक्स ट्विटर के लिए नया CEO नियुक्त कर रहा हूं ….जिसका 6 सप्ताह में खुलासा होगा… उन्होंने ट्वीट में किसी महिला के CEO होने का जिक्र है… लेकिन नाम का खुलासा नहीं किया है…मास्क ने कहा कि अब मेरी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और CTO के तौर पर रहेगी…।
इसे भी पढ़ें- SC के फैसले के बाद उद्धव और CM शिंदे के बीच वार-पलटवार, दोनों ने एक-दूसरे को बताई नैतिकता
एलन मास्क को थी CEO की तलाश
बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ही CEO की तलाश जारी थी… लेकिन अब तक कोई CEO नहीं मिल रहा था….लेकिन अब नया CEO मिलने जा रहा है..मास्क के ट्वीट से कई सवाल उठाए जा रहे हैं…जिसके बाद Linda Yaccarino नाम की महिला को CEO बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं…लेकिन असल में ट्वीटर का CEO कौन होगा, यह ऐलान के बाद ही पता चल पाएगा
इसे भी पढ़ें- UP स्थानीय निकाय चुनाव 2023: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, तेज धूप में देखी गईं मतदाताओं की कतारें
एलन मास्क ने ट्वीटर में किए बड़े बदलाव
आपको बता दें कि एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा…तब से एक्शन मोड में थे…ट्वीटर में उन्होने कई बड़े बदलाव किए.. कर्मचारियों की छटनी की.. हजारों को कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया… साथ ही वेरीफाइड अकाउंट्स को लेकर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन चार्ज में कई बदलाव किए.. ट्विटर बिजनेस अकाउंट्स और सामान्य अकाउंट्स को लेकर भी अलग-अलग मार्क दिए गए….वहीं बीते दिनों में ट्विटर की सिंबल चिड़िया को बदल दिया था जिसकी जगह डॉगी का सिंबल दिया गया…।