रविवार को (Chief Minister) सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धार की बड़ी सौगात दी…सीएम ने गंधवानी में लाड़ली बहना महासम्मेलन में शिरकत की…इस दौरान सीएम शिवराज ने 417 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया….इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी ग्रामों में लाड़ली बहना सेनाएँ (laadli bahna forces) बनेंगी….इसके लिए बड़े ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे गांवों में 11 सदस्य शामिल होंगी…।
सभी गांवों में बनेंगी लाड़ली बहना सेनाएं: cm शिवराज
सीएम ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में महिला, युवा और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ तेजी से लाई जा रही हैं…साथ हा कहा कि आम जनता की जिंदगी बदलना हमारा मुख्य उद्देश्य है… साथ ही सीएम ने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक 1 लाख सरकारी पदों की भर्ती का काम पूरा किया जाएगा… और भर्ती की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी.. सीएम ने कहा कि अपने युवा बेटे-बेटियों के लिए एक नई योजना बनाई है…जिसके तहते 12वीं और उच्च शिक्षित नौजवानों को सीखो-कमाओ योजना में काम सीखने के दौरान 8 हजार से 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जायेंगे..।
अपने युवा बेटे-बेटियों के लिए हमने एक नई योजना बनाई है।
12वीं और उच्च शिक्षित नौजवानों को सीखो-कमाओ योजना में काम सीखने के दौरान 8 हजार से 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जायेंगे। pic.twitter.com/i4H9qjT0Gk
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2023
इस मौके पर सीएम ने कहा कि पीएम मित्र पार्क में टेक्सटाइल की कई फैक्ट्रियां खुलेंगी, हमारे 2 लाख से अधिक बेटा-बेटियों को रोजगार मिलेगा।
मैं अभिभूत व आनंदित हूँ कि धार में पीएम मित्र पार्क से मध्यप्रदेश की प्रगति एवं विकास को नई गति मिलेगी और हमारे लाखों नौजवान बेटे-बेटियों को रोजगार मिलेगा।
माननीय श्री @PiyushGoyal जी व श्रीमती @DarshanaJardosh जी की गरिमामयी उपस्थिति में धार में आयोजित पीएम मित्र पार्क के MoU… pic.twitter.com/7jNpEoYVyh
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2023
दरअसल महासम्मेलन में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री गोयल और केन्द्रीय टेक्सटाईल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश भी पहुंचे थे..जिन्होने बहनों की अगवानी की…उन्होने जनजातीय समाज की तरफ से पारंपरिक तौर से तीर-कमान भेंट कर स्वागत किया…और जिले के प्रख्यात बाग प्रिंट के वस्त्र भी भेंट किए… जिले में सीएम ने 229 करोड़ 66 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 187 करोड़ 76 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया..।
दरअसल मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना महासम्मेलन में जनता के बीच पहुंचे और उनका उनका जोरदार अभिवादन किया…और कन्या-पूजन से कार्यक्रम की शुरूआत की..इस मौके पर अतिथियों को आम जनता ने उपहार भी दिए…