मध्य-प्रदेश में 9वीं-11वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, दोनों की परीक्षा 3 से 22 फरवरी तक कराई जाएगी, दरअसल 9वीं क्लास की परीक्षा 5 से 22 फरवरी तक, और 11वीं क्लास की परीक्षा 3 से 22 फरवरी तक होगी, इसे लेकर लोक शिक्षण संचालनालय यानी (डीपीआई) ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।

 कब से होगी छमाही की परीक्षा ?

दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं-11वीं की छमाही परीक्षा 9 से 19 दिसंबर तक होंगी. जिसके परिणाम 30 दिसंबर तक आएंगे, वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ जनवरी का ही महीना रहेगा. हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंधित अन्य निजी स्कूलों इससे मुक्त किया गया है।

कैसे होगी परीक्षा ?  

दोनों परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र-उत्तर पुस्तिका राज्य मुक्त शिक्षा परिषद की तरफ से उपलब्ध होगी, प्राचार्य इन पेपरों को जिला शिक्षा अधिकारियों के पास से कलेक्ट कर सकेंगे, परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की जाएंगी, कक्षा 9वीं का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा, वहीं 11वीं के पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होंगे।

महाराष्ट्र: गोंदिया में दर्दनाक सड़क हादसा, 11 यात्रियों की मौत, मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री मोहन यादव का ‘मिशन निवेश’, भोपाल में जर्मन कंपनी ACEDS को सौंपा भूमि आवंटन, कई सेक्टरों में युवाओं को नौकरी के अवसर।

सीएम मोहन यादव का जर्मनी दौरा, दूसरे दिन स्टटगार्ट में उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन चर्चा।

देश की आज की बड़ी खबरें, जिस पर बनी रहेंगी नजर:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here