उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार काबिज होने के बाद से पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। यूपी में एक के बाद एक खूंखार अपराधियों को या तो सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है और या फिर उनकी ​दुनिया से ही विदाई की जा रही है। इसी क्रम में आज एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में मार गिराया है।

जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने मेरठ में मार गिराया है। दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें– GoFirst एयरलाइन को लौटाना होगा यात्रियों का किराया, DGCA ने जारी किए आदेश

10 अप्रैल को जमानत पर बाहर आया था दुजाना

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर 10 अप्रैल को ही जमानत पर बाहर आया था। जेल से बाहर ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं। एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी क्रम में उसके मेरठ में छिपे होने की सूचना मिली।

मेरठ में होने की मिली थी जानकारी

एसटीएफ को जानकारी ​मिली कि दुजाना मेरठ में भोला झाल पर सक्रिय है। इसके बाद उसे चारो ओर से घेर लिया गया। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से वह ढेर हो गया।

यह भी पढ़ें– राहुल गांधी की संसद सदस्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, अदालत ने याचिककर्ता को लगाई फटकार, खारिज की याचिका

यूपी के टॉप बदमाशों में नाम

अनिल दुजाना उत्तर प्रदेश के टॉप बदमाशों में शामिल था। कुछ दिनों पहले यूपी के टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट जारी की गई थी। उसमें भी अनिल दुजाना का शामिल था। उसका खौफ इतना था कि नोएडा और गाजियाबाद इलाके के लोग उसके नाम से डरते थे। साल 2011 में उसके गैंग ने साहिबाबाद में एक शादी समारोह में शूट आउट किया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें– जातीय जनगणना: ​हाईकोर्ट से नी​तीश सरकार को बड़ा झटका, HC ने जातीय जनगणना पर लगाई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here