देश में कृषि कानूनों के विरोध जारी है, इसके विरोध में किसान लगातार करीब 11 महीनों से आंदोलन कर रहे हैं, आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत भी हो चुकी है, वहीं अब दिल्ली-सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन के बीच एक प्रदर्शनकारी निहंग सिख की मौत की खबर है, जानकारी के मुताबिक मृतक किसान की उम्र 95 साल बताई जा रही है और बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है, वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
बता दें की दिल्ली बॉर्डर पर किसान तीनों कृषि कानूनों के विरोध कर रहे हैं, इस आंदोलन को करीब 11 महीने हो रहे हैं और किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं, हालांकि मसले को सुलझाने के लिए सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हुई लेकिन बेनतीजा रही।