पूरी देश को हिलाकर रख देने वाले ओडिशा में बालासोर रेल हादसे के बाद एक और रेल हादसा सामने आया है। महज तीन दिन बाद ही ओडिशा में ही एक और मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
ओडिशा में फिर हुआ रेल हादसा
जानकारी के अनुसार ओडिशा के बारगढ़ में मेंधापाली के पास एक और मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस हादसे में मालगाड़ी की 5 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। ऐसी जानकारी सामने आई है कि इस मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा हुआ था। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा कि ट्रेन का पहिया टूटने से ये हादसा हुआ है।
निजी कंपनी के मालगाड़ी पटरी से उतरी
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपने बयान में ये जानकारी दी है कि ये घटना एक निजी कंपनी की साइडिंग की है। इसका रखरखाव और संचालन रेलवे द्वारा नहीं किया जाता है। डूंगरी लाइमस्टोन माइंस और एसीसी बरगढ़ के सीमेंट प्लांट के बीच एक प्राइवेट नैरो गेज रेल लाइन है। लाइन, वैगन, लोको सभी निजी हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह किसी भी तरह से भारतीय रेलवे प्रणाली से जुड़ा मामला नहीं है।
उधर रेल मंत्रालय ने बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे की CBI जांच कराने की सिफारिश कर दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है। वहीं, रेलवे ने हादसे में ड्राइवर की गलती और सिस्टम की खराबी से इनकार किया है, जो संभावित ‘तोड़फोड़’ और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़छाड़ का संकेत देता है।बता दें कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भयावह घटना के बाद लगातार अपडेट लेकर निगरानी कर रहे हैं।