आंध्र प्रदेश में पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड मामले में CBI ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के चाचा वाईएस भास्कर रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. भास्कर रेड्डी की गिरफ्तारी CBI की तरफ से 48 घंटे के अंदर की गई दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले जांच एजेंसी ने कडप्पा सांसद वाईएस  अविनाश रेड्डी के करीबी गज्जला उदय कुमार को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- CBI दफ्तर पहुंचे CM केजरीवाल, पूछताछ शुरू, CM भगवंत मान समेत AAP नेता सड़क पर

विवेकानंद रेड्डी के निवास पर हुई थी हत्या

राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले 15 मार्च, 2019 की रात पुलिवेंदुला में विवेकानंद रेड्डी के निवास पर उनकी हत्या कर दी गई थी. हत्या के दौरान वह घर पर अकेले थे. इस मामले की शुरुआती जांच राज्य अपराध जांच विभाग के एक SIT की तरफ से की जा रही थी. विवेकानंद रेड्डी की बेटी सुनीता रेड्डी की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर CBI ने 2020 में मामले की जांच अपने हाथ में ली, जिसने कुछ रिश्तेदारों पर संदेह जताया था.

3 धाराओं में मुकदमा दर्ज

वाईएस भास्कर रेड्डी के खिलाफ धारा 120 (B), 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है. CBI के आरोप पत्र के अनुसार, विवेकानंद रेड्डी कडप्पा लोकसभा से निवर्तमान MP अविनाश रेड्डी के बजाय कथित रूप से अपने या वाईएस मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला या जगन मोहन रेड्डी की मां वाईएस विजयम्मा के लिए संसदीय चुनाव का टिकट मांग रहे थे.

ये भी पढ़ें- अतीक ब्रदर्स की हत्या के बाद UP में अलर्ट, न्यायिक जांच का गठन, CM योगी ने रद्द किये सारे कार्यक्रम

ये भी पढ़ें- अतीक बदर्स हत्याकांड: हत्या से पहले अतीक ने बरामद करवाये थे विदेशी हथियार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here