स्मार्टफोन बनाने वाली विश्व की दिग्गज कंपनी Apple के CEO टिम कुक भारत यात्रा पर हैं। भारत में कंपनी के दूसरे आधिकारिक रिटेल स्टोर के खुलने से पहले टिम कुक ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कुक ने प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहा है। इसके साथ ही उन्होंने देश भर में कंपनी के विकास और निवेश के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

यह भी पढ़ें- शशि थरूर ने क्यों किया PM मोदी का धन्यवाद? जानिये इस ख़बर में…

गर्मजोशी से स्वागत के लिए PM का धन्यवाद- कुक

टिम कुक ने कहा, ”गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद। भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा डाले जा सकने वाले सकारात्मक प्रभाव के आपके दृष्टिकोण से सहमत हैं। शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर विनिर्माण और पर्यावरण तक, हम देश भर में विकास और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

PM मोदी ने भी किया धन्यवाद

टिम कुक से मुलाकात करने के बाद, पीएम मोदी ने उनका आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा कि आपसे (टिम कुक) मिलकर परम आनंद की अनुभूति हुई। पीएम मोदी ने कहा, ”आपसे मिलकर परम आनंद की अनुभूति हो रही है। विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और भारत में हो रहे तकनीक-संचालित परिवर्तनों को दिखानें में प्रसन्नता हो रही है”

दिल्ली में Apple स्टोर का उद्घाटन

टिम कुक गुरुवार को को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कंपनी के पहले स्टोर के उद्घाटन पर ग्राहकों का स्वागत करेंगे। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत में एप्पल के इस दूसरे स्टोर के उद्घाटन पर कुक खुद मौजूद रहेंगे। वह इस समय दिल्ली में ही हैं जहां उनका कई हस्तियों से मिलने का कार्यक्रम है। कुक मंगलवार को मुंबई में एप्पल के पहले स्टोर के उद्घाटन पर भी मौजूद रहे थे। उन्होंने स्टोर के दरवाजे खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया था।

यह भी पढ़ें-  THE PUBLIC MENTOR SPECIAL: TOP 10 NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here