‘आप’ के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनावी शंखनाद कर दिया है, उन्होंने विपक्षी गठबंधन के सत्ता में आने पर 10 गारंटी की घोषणा भी की है, दरअसल लोकसभा चुनाव के बीच तिहाड़ जेल से बाहर के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक्टिव मोड में नजर आए, जेल से छूटने के बाद सीएम ने सबसे पहले एक प्रेस कन्फ्रेंस की, बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, जिसके दूसरे दिन रविवार को सीएम केजरीवाल ने अपने आवास पर आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई, उन्होंने लोकसभा चुनाव के बीच अपनी पार्टी की तरफ से से जनता के सामने 10 गारंटी रखी, केजरीवाल ने दावा किया कि यदि जनता केंद्र में ‘आप’ को चुनेगी तो हम 10 कामों पर ध्यान रखेंगे, उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 10 गारंटियां पेश की।
अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी
देशवासियों को फ्री बिजली: अरविंद केजरीवाल ने पहली गारंटी में सरकार आने पर देश-वासियों को 24 घंटे फ्री बिजली देने का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर देश के गरीबों को मुक्त बिजली का तोहफा दिया जाएगा।
बच्चों को फ्री शिक्षा: केजरीवाल ने दूसरी गारंटी कहा कि देशभर में हर बच्चे को फ्री शिक्षा दी जाएगी, सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा करेंगे, जिसके लिए 5 लाख करोड़ रुपये की जरूर होगी..।
फ्री स्वास्थ सुविधा: आप की तीसरी गारंटी देश के लोगों को फ्री में इलाज की सुविधा होगी, देश में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, जिसमें गरीब और अमीर तबके दोनों का इलाज नि:शुल्क होगा, साथ ही इलाज की क्वॉलिटी विश्व स्तर होगी जिसका खर्च सरकार वहन करेगी।
राष्ट्र की सुरक्षा: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चीन हमारे देश की जमीन पर कब्जा कर चुका है, जिसे केंद्र सरकार छुपाना चाहती है, हमारी सेना में बहुत ताकत है, भारत देश की कब्जे वाली जमीन को छुड़वाया जाएगा।
बंद होगी अग्निवीर योजना: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना अग्निवीर योजना को बंद करने की घोषणा की है, अग्निवीर योजना में युव सिर्फ 4 साल तक नौकर कर सकते हैं, जिससे हम सेना को कमजोर किया जा रहा है, जिसे हम बंद करेंगे, साथ ही कहा कि अब तक जो बच्चे शामिल हुए हैं उनको भी पक्का करेंगे। देश की सुरक्षा पर पूरा पैसा उठाएंगे।
किसानों को MSP मूल्य: केजरीवाल ने देश में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का दावा किया है, उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें चुन कर केंद्र में लाती है तो आम आदमी पार्टी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेगी, किसानों को एमएसपी का मूल्य दिया जाएगा, जिससे किसानों को फायदा होगा।
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा: अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी की केंद्र में सरकार बनने पर वो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।
रोजगार: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार आने पर देश से बेरोजगारी दूर करेंगे, एक साल में दो करोड़ रोजगार का इंतजाम करेंगे, युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए तैयार करेंगे, वैकेंसी में निष्पक्ष तौर से परीक्षाएं होंगी।
भ्रष्टाचार: अरविंद केजरीवाल ने दावा किया की बीजेपी की वॉशिंग मशीन को चौराहे पर खड़ा कर तोड़ेंगे, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जाएगा और पूरे देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे।
सैम पित्रोदा का इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, ‘रंगभेद’ पर दिया था विवादित बयान
मशहूर कंप्यूटर ब्वॉय ने बनाया मतदान पोर्टल, घर बैठे डाल सकते हैं वोट, 5 मिनट में होगी मतगणना!