असम विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. गुवाहाटी में कांग्रेस के मेनिफेस्टो जारी करने के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा- हम सब जानते हैं कि आरएसएस और BJP देश की विविधता भरी संस्कृति पर हमला कर रही है. RSS और BJP हमारी भाषा पर, हमारे इतिहास पर, हमारे सोचने के तरीके पर… हमारे रहने के तरीके पर हमला कर रही है. ये मेनिफेस्टो इस बात की गारंटी है कि हम असम राज्य के विचार को संरक्षित करने के लिए लड़ेंगे….असम के लिए जारी किए गए अपने मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने उन्हीं पांच योजनाओं को प्राथमिकता दी है जिन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई अलग-अलग मंचों से भी दोहराया है. जोरहाट में ही हुई रैली में भी उन्होंने कहा कि अगर असम में उनकी सरकार बनती है तो वे पांच गारंटी लागू करेंगे. इन्हीं पांच गारंटी की बात कांग्रेस के मेनिफेस्टो में की गई है…