राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमृतपाल की खालिस्तान की मांग को हिंदू राष्ट्र से जोड़ दिया है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर हमला भी बोला है.
PM और मोहन भागवत हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं- गहलोत
सीएम गहलोत ने एक बड़ा बयान देते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी और मोहन भागवत हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं, इसलिए अमृतपाल सिंह जैसे लोगों के अंदर खालिस्तान की मांग रखने की हिम्मत है. गहलोत ने जनसंबोधन करते हुए कहा, अब एक नया आदमी आ गया है खालिस्तान का, पता नहीं क्या नाम है उसका. वह कहता है कि अगर नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं, तो मैं खालिस्तान की बात क्यों नहीं कर सकता?
ये भी पढ़ें- WB: हावड़ा में फिर भड़की हिंसा, ने संभाला मोर्चा, हाईकोर्ट पहुंची BJP
‘इंदिरा गांधी ने नहीं बनने दिया खालिस्तान’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप हिन्दू राष्ट्र की बात कैसे कर सकते हैं? धर्म के नाम पर लोगों को खुश करना आसान काम है. इनकी वजह से अमृतपाल सिंह जैसे लोगों की यह हिम्मत हो गई कि वह खालिस्तान की मांग कर रहा है. इंदिरा गांधी के दौरान भी ये मांगें उठीं, उन्होंने नहीं बनने दिया खालिस्तान.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को फिर झटका, कोर्ट ने ज़मानत याचिका की खारिज़