राजस्थान में सचिन पायलट से गतिरोधों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद उन्होंने सचिन पायलट से मतभेदों को लेकर बड़ा बयान दिया. अशोक गहलोत ने कहा कि कोई मतभेद नहीं है. हमारी पार्टी में छोटे-छोटे मतभेद होते रहते हैं, हर राज्य में सभी पार्टियों के साथ ऐसा होता है, लेकिन हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे.

प्रदेश कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं- गहलोत

उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी में कोई बहस का विषय रहता ही नहीं है. हम सब मिलकर चुनाव लड़ते हैं, जीतते हैं फिर हाईकमान जो फैसला लेती है वो हमें मंजूर होता है. हमारी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. दरअसल, राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच के मतभेद कई बार खुलकर सामने आ चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के समय दोनों शीर्ष नेताओं की ओर से एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की गई थी. जिसमें गहलोत ने पायलट को गद्दार तक कह दिया था.

पीएम मोदी पर साधा निशाना

अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर जारी बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने संसद को चलने नहीं दे रही है. राहुल गांधी को किस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए? पीएम मोदी ने जर्मनी और कोरिया में भारत के खिलाफ कई बातें कही हैं. किससे माफी मांगनी चाहिए? पूरी दुनिया देख सकती है.

‘तानाशाही का सामना कर रहा है देश’

उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में तत्काल चर्चा शुरू होनी चाहिए. देश में लोकतंत्र है और आपने लोकसभा में माइक्रोफोन बंद कर दिया. आज जिस तरह देश तानाशाही का सामना कर रहा है, हर जगह स्थिति बहुत गंभीर है. दरअसल, बीजेपी राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं विपक्ष अडानी-हिंडनबर्ग मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग कर रहा है. इस वजह से संसद में हंगामा हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here