एशिया कप 2023 का आगाज 31 अगस्त से होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के बीच टूर्नामेंट के 13 मैच खेले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. इसके अलावा बचे हुए 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में होगा.
एशिया कप को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद अब पूरी तरह सुलझ चुका है. इसका आयोजन दो देशों में होगा. पाकिस्तान में चार मैच खेले जाएंगे. बाकी 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे. एशिया कप के इस एडिशन में दो ग्रुप होंगे. इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था. लेकिन भारतीय टीम इसके लिए पाक नहीं जाती. इसी वजह से हाइब्रिड मॉडल को चुना गया है.