प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं और जहां जातें हैं वहां हजारों करोड़ की सौगाते दे रहे हैं. आज नंबर था असम का, जहां उन्होंने राज्य को 14 हजार 300 करोड़ रुपये की सौगात दी है. उन्होंने पूर्वोत्तर भारत को पहला AIIMS और तीन मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा हुई है. आज जो भी यहां आता है, वह यहां की तारीफ किए बिना नहीं रहता.

पूर्वोत्तर के लिए परायेपन का भाव रखा ​गया- PM

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर पूर्व के विकास की चर्चा पर कुछ लोगों को तकलीफ होती है. इन लोगों को क्रेडिट की चिंता होती है. क्रेडिट के भूखे लोगों को नॉर्थ ईस्ट दूर लगता था. एक परायेपन का भाव उन्होंने ही पैदा किया. पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान सरकार सेवा भाव से काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- COVID-19: तेज स्ट्राइक रेट के साथ फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में 11 हजार मामलों ने किया हैरान, 10-12 दिनों और बढ़ सकते हैं केस

‘हमने 15 AIIMS और 300+ मेडिकल कॉलेज पर काम किया’

पीएम ने कहा कि दिल्ली का एम्स 50 के दशक में बना था. देश के कोने-कोने से लोग आकर इलाज कराते थे. अटल जी की सरकार ने इस बारे प्रयास किया कि अन्य जगहों पर एम्स खोले जाएं, लेकिन बाद में सब ठप पड़ गया, जो एम्स खोले गए वे सुविधा के अभाव में थे. हमने 15 एम्स पर काम किया. पहले की सरकारों की नीतियों की वजह से हमारे यहां डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनलों की कमी रही है. इसलिए वर्तमान सरकार ने मेडिकल इंफ्रास्ट्रकचर और प्रोफेशनल बढ़ाने पर काम किया है. पीएम ने कहा कि 2014 से पहले 10 सालों में 150 मेडिकल कॉलेज बने, लेकिन हमारी सरकार में 300 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज बने हैं.

ये भी पढ़ें- UP: असद के एनकाउंटर पर गर्मायी राजनीति, सपा-बसपा और ओवैसी ने क्या-क्या कहा? पढ़िये इस ख़बर में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here