असम में बाल विवाह इन दिनों सुर्खियों में है, इस पर हाल ही में 4004 मामले दर्ज किए गए हैं, और 1,800 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में बाल विवाह खत्म करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है, इन केसों में 3 फरवरी से कार्रवाई शूरू होगी, बीते महीने असम कैबिनेट ने बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का फैसला हुआ था, इस दौरान सभी हितधारकों से मामले में सहयोग अपील की गई थी।

LINK- असम: ‘बाल विवाह’ पर सख्त हुई राज्य सरकार, 1.800 लोग गिरफ्तार, 4,004 मामले दर्ज…।
इसके बाद राज्य सरकार ने 14 साल से कम उम्र की लड़कियों को लेकर सख्त कदम उठाया है, ऐसे में शादी करने वाले पुरुषों पर POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई वाले प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में अबतक पुलिस ने 1,800 लोगों को गिरफ्तार किया है।

संसद में मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की बुलाई बैठक, आगामी रणनीति पर चर्चा

दरअसल 14 साल से कम उम्र की लड़की से यौन संबंध बनाना कानूनी अपराध है, इस पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आगामी 5-6 महीनों में ऐसे हजारों पतियों की गिरफ्तारी होगी, फिर भले ही वो कानूनी रूप से पुरुष पति ही क्यों न हो, मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़की की शादी की कानूनी तौर से उम्र 18 साल है, कम उम्र की लड़कियों से शादी करने पर कानूनी कार्रवाई हो, ऐसे पतियों पर उम्र कैद की सजा भी हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमे बताया गया था कि असम में मातृ-शिशु-मृत्यु दर बहुत ही ज्यादा है, जिसका प्रमुख कारण बाल विवाह है।
नहीं रहे महान फिल्म निर्देशक कलातपस्वी के. विश्वनाथ, अस्पताल में ली अंतिम सांस..।

इस पर प्रदेश सरकार ने बाल विवाह करने पर कार्रवाई का निर्देश दिया था, साथ ही पुलिस-प्रशासन से भी बाल विवाह विवाह के खिलाफ अभियान चलाने के लिए भी कहा था. हालांकि मामले में अब तक 4004 मामले दर्ज किए गए ।

गुजरात: सूरत ट्रेन को पटरी से नीचे उतारने का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

यूपी: अयोध्या राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, जांच जारी…।

तमिलनाडु में बारिश, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी, स्कूलों की छुट्टियां घोषित…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here