बंगाल- चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

मतदान के बीच हटाए गए 8 रिटर्निंग अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव चल रहा है. मंगलवार को तीसरे चरण के तहत मतदान हुआ . लेकिन इसके पहले इस बीच चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया. कोलकाता से आठ रिटर्निंग अधिकारियों को एक बार में हटा दिया गया. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, आयोग के मुताबिक, कोई भी लगातार तीन वर्षों तक एक पद पर नहीं रह सकता है. उस स्थिति में उस अधिकारी को हटाने का नियम है, लेकिन अभी तक उस नियम को कोलकाता के मामले में लागू नहीं किया गया है. इस बार भी यही नियम लागू किया गया. इसलिए उन आठ रिटर्निंग अधिकारियों को हटा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक आठ अधिकारियों पर कई बार पक्षपात का आरोप लगा. उन्हें अलग-अलग समय पर कई शिकायतें भी मिलीं, लेकिन किसी भी समय उन्होंने उन आरोपों पर ध्यान नहीं दिया. फिर खबर चुनाव आयोग तक पहुंची. शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग उन्हें हटाने का फैसला किया. अब नया रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त किया गया है. आयोग के अनुसार, कोलकाता में कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को हटा दिया गया है. ये हैं: कोलकाता पोर्ट, जोरासांको, बभनीपुर, एंटली, चौरंगी, बेलेघाटा, शम्पुकुर, काशीपुर-बेलगछिया. आयोग ने कोलकाता की 11 में से आठ सीटों के रिटर्निंग अधिकारी को हटा दिया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि चुनाव आयोग ने वोटिंग की घोषणा के बाद से कई मामलों में इस तरह के बदलाव किए हैं. केरल : चुनाव अधिकारी सोए रह गए, ड्यूटी पर देर से पहुंचे वहीं बता दें कि केरल के अलप्पुझा में एक मतदान अधिकारी मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंच सके. अलबत्ता, वह बूथ से नदारद रहे और इसके लिए ‘सो जाने’ का बहाना बनाया. यह घटना अलाप्पुझा के थलावाडी में एक बूथ पर हुई. नियमों के अनुसार, सभी मतदान अधिकारियों को सुबह 5.30 बजे मॉक पोल आयोजित करना होता था और सुबह 7 बजे मतदान शुरू करना था. लेकिन इस मतदान केंद्र पर, एक प्रमुख मतदान अधिकारी अनुपस्थित था, और अधिकारी उनसे संपर्क करने में असमर्थ थे. एक आरक्षित मतदान अधिकारी के जिम्मेदारी संभालने के बाद अंतत: कार्यवाही शुरू हुई. जब चुनाव अधिकारी आखिरकार उनसे संपर्क साधने में सफल हुए तो जवाब मिला कि वे सोए रह गए और इसलिए समय पर उपस्थित नहीं हो पाए. अलाप्पुझा जिला कलेक्टर ने इस चुनाव अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है. 140-सदस्यीय केरल विधानसभा के लिए मंगलवार को मतदान जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here