यूपी के प्रयागराज में कुख्यात माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की पुलिस अभिरक्षा में हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि अतीक अहमद ने पुलिस कस्टडी में स्वयं पर हमला कराने की साजिश रची थी.

सुरक्षा बढ़वाना था मकसद!

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अतीक स्वयं पर हमले का ड्रामा रच कर सुरक्षा घेरा और मजबूत कराना चाहता था. इसके लिए अतीक ने अपने करीब फायरिंग और बमबाजी करा कर अपनी सुरक्षा को पुख्ता करवाने की साजिश रची थी. अतीक को लगता था कि हमले का नाटक होने के बाद ना तो कोई दूसरा उसकी हत्या कर पाएगा और ना ही पुलिस एनकाउंटर करेगी.

यह भी पढ़े- माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, पांच लाख का जुर्माना भी लगा

गुड्डू मुस्लिम को दी गई जिम्मेदारी!

पुलिस के सामने आये खुलासों में बताया गया कि अतीक अहमद ने अपने खास शूटर गुड्डू मुस्लिम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसके बाद गुड्डू मुस्लिम ने पूर्वांचल के कुछ बदमाशों से संपर्क किया. साजिश के तहत यह तय किया गया कि साबरमती जेल से लाने के दौरान रास्ते या फिर प्रयागराज में किसी जगह पर अतीक अहमद पर हमला किया जाएगा.

हमले में अतीक को नहीं पहुंचाना था नुकसान!

सूत्रों की मानें तो माफिया की योजना के मुताबिक हमले में डॉन अतीक अहमद को कोई नुकसान नहीं पहुंचना था, इस नाटक के चलते नजदीक से फायरिंग करनी थी. आसपास बम पटकने थे. इस तरह का नाटक करके यह संदेश देना था कि अतीक अहमद पर उसके विरोधियों ने हमला किया है और उसकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.

यह भी पढ़े- मुख्तार के बाद भाई अफजाल को भी सजा, गैंगस्टर एक्ट में हुई 4 साल की सजा, सांसदी जाना तय

घटनास्थल पर अतीक का गुर्गा भी पहुंचा था!

पुलिस सूत्रों का मानना है कि अतीक ब्रदर्स की हत्या के समय अतीक का गुर्गा घटनास्थल पर पहुंचा था. जब दोनों माफिया भाइयों को कॉल्विन अस्पताल के बाहर पुलिस जीप से लाया गया था, तभी जीप से उतरते वक्त अतीक किसी शख्स को इशारे करता नजर आया था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की जीप से पहले उसका भाई उतरता है फिर अतीक जब उतरता है तो वह पहले किसी को इशारा करता हुआ दिखता है.

जीप से उतरा, रुका और इशारा किया

पुलिस की जीप से उतरने से पहले वह कुछ सेकेंड के लिए रुकता भी है. फिर किसी को इशारा करता है और फिर नीचे उतरता है. वीडियो में सिर हिलाकर इशारा करते दिखाई देता है. इसके कुछ ही पल के बाद दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

अतीक पहले भी कर चुका था हमले का ड्रामा

अतीक अहमद ने साल 2002 में भी खुद पर हमले का ड्रामा रचा था. 2002 में अदालत में पेशी के दौरान पुलिस हिरासत में अतीक पर बम से हमला किया गया था. तब अतीक को मामूली चोटें आई थीं. जांच में यह पता चला था कि अतीक ने ही वह हमला करवाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here