प्रयागराज में मारे गए माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. दोनों का शव कसारी मसारी कब्रिस्तान कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा और फिर परिजनों की मौजूदगी में उन्हें दफनाया गया. इस दौरान अतीक के दोनों नाबालिग बेटों ने उसे अंतिम विदाई दी. वहीं अशरफ की दोनों बेटियां भी जनाजे में मौजूद रहीं. इसी कब्रिस्तान में कुछ ही दिन पहले एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद को भी दफनाया गया था.
वारदात के दौरान चलीं 18 राउंड गोलियां
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को पुलिस घेरे में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. वारदात को तीन युवकों ने अंजाम दिया, जो पत्रकार बनकर पुलिस के काफिले के नजदीक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान करीब 18 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोली अतीक अहमद को लगीं. ये बात अतीक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है.
अतीक को 8 और अशरफ को 5 गोलियां लगीं
दरअसल, रविवार दोपहर बाद अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम किया गया. जिसकी रिपोर्ट आने पर यह बात सामने आई कि शूटआउट के दौरान उसके शरीर में कुल 8 गोलियां लगी हैं. वहीं अशरफ को 5 गोलियां लगी हैं. दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं. अतीक और अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया है. इस दौरान पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है.
पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, आरोपियों से पूछताछ जारी
वहीं, इस घटना के बाद से ही यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है और प्रदेश के सभी जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है. यहां तक की पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. उनकी हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ में जुटी हुई है. प्रयागराज के शाहगंज थाने में दोनों की हत्या की FIR भी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- अतीक बदर्स हत्याकांड: हत्या से पहले अतीक ने बरामद करवाये थे विदेशी हथियार
ये भी पढ़ें- अतीक ब्रदर्स की हत्या के बाद UP में अलर्ट, न्यायिक जांच का गठन, CM योगी ने रद्द किये सारे कार्यक्रम