यूपी में माफिया डॉन ब्रदर्स अ​तीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद विपक्षी दलों को बीजेपी को घेरने का मौका मिल गया है. अब मौका मिला है तो उसे कैश तो किया ही जायेगा. यहां हम बात राजनीति के दिग्गजों की कर रहे हैं. एक तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिन्होंने अतीक ब्रदर्स की हत्या पर बीजेपी सरकार पर सवाल खड़ किये हैं…

ममता ने कहा, देश में हो क्या रहा है?

सीएम ममता बनर्जी ने अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर केंद्र व यूपी सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा- मैं किसी तरह से अपराध के पक्ष में नहीं हूं, लेकिन जो हुआ और भाजपा के राज में जो हो रहा है, वह गलत है। कोई न्यायिक हिरासत में है और बाहर जाता है तो उसे मार दिया जाता है”

ममता ने कहा, क्या चल रहा है, देश में जिसको मर्जी मार दो. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में चॉकलेट में बम मिले तो NIA आ जाती है. उन्होंने कहा कि देश में क्या हो रहा है। CBI सबके पीछे पड़ गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि यूपी में केंद्र से कितनी टीमें भेजी गई हैं”

ये भी पढ़ें- ED-CBI की जांच में घिरती जा रही AAP सरकार, मनीष सिसोदिया को फिर नहीं मिली कोई राहत, बढ़ाई गई कस्टडी

नीतीश बोले- फैसला तो कोर्ट करती है न?

वहीं, यूपी की घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी नाराजगी जाहिर की है. मीडिया से बातचीत में कहा कि क्या कोई जेल जायेगा और उसे इलाज और उसे किसी और दूसरे कम से ले जाने पर उसे मार दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को देखना चाहिए था जो जेल में हैं और उसे इलाज या अन्य चीज के लिए बाहर ले जा रहे थे और उसके साथ ऐसा रास्ते में हो जाए तो ये दु:खद है इसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. जो भी जेल में जाएगा तो क्या उसे मार देना चाहिए? यह फैसला तो कोर्ट करती है न”

ये भी पढ़ें- सुपुर्द-ए-खाक हुए अतीक ब्रदर्स, नहीं पहुंची शाइस्ता परवीन, परिजनों की मौजूदगी में दफनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here