अरुण मौर्य, सनी, लवलेश तिवारी (बायें से दायें)

यूपी की सबसे बड़े हत्याकांड में से एक माना जाने वाला अतीक ब्रदर्स हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन अरोपियों की जान पर भी खतरा मडरा रहा है। दरअसल, प्रयागराज की नैनी जेल में बंद तीनों आरोपियों को अब प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया जा रहा है। बीते शनिवार रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को तीन युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। तीनों आरोपितों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें- अतीक ब्रदर्स हत्याकांड: ममता बोलीं- UP में केंद्रीय टीमें क्यों नहीं जातीं? नीतीश बोले- ये फैसला तो कोर्ट करती है न?

ये भी पढ़ें- सुपुर्द-ए-खाक हुए अतीक ब्रदर्स, नहीं पहुंची शाइस्ता परवीन, परिजनों की मौजूदगी में दफनाया गया

तीनों ने बताई अपनी जुर्म की कहानी

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले, लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनि हैं। आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि- माफिया अतीक का पाकिस्तान से संबंध था। उसने और उसके गैंग में शामिल सदस्यों ने तमाम निर्दोष लोगों का कत्ल किया था।

तीनों ने बताया कि अतीक जमीन हड़पने के लिए हत्या करता था और विरोध में गवाही देने वालों को भी नहीं छोड़ता था। उसका भाई अशरफ भी ऐसा करता था, इसलिए हमने दोनों को मार डाला।’ सूत्रों की मानें तो काल्विन अस्पताल परिसर में दोनों भाईयों की हत्या करने वाले आरोपितों ने पुलिस के सामने ऐसा ही बयान दिया है।

तीनों आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल

तीनों ने पुलिस को बताया कि अलग-अलग मामलों में हम पहले जेल जा चुके हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपित कब और कैसे प्रयागराज आए थे। उनका स्थानीय मददगार कौन-कौन हैं। बता दें, लवलेश तिवारी बांदा, सनी हमीरपुर और अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here