प्रयागराज में अब तक के सबसे बड़े हत्याकांड अतीक बद्रर्स हत्याकांड के बाद जांच कर रहे न्यायिक आयोग के साथ SIT ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया। घटना स्थल पर पहुंची 6 सदस्यीय टीम ने मौके का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने पुलिस से घटना की जानकारी ली। रिटायर्ड जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी, पूर्व डीजीपी सुबेश सिंह, पूर्व जज बृजेश कुमार प्रयागराज पहुंचे थे।
कॉल्विन परिसर छावनी में तब्दील
क्राइम सीन रीक्रिएशन को देखते हुए कॉल्विन अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर भारी संख्या में स्पेशल फोर्स के जवान और अस्पताल के आसपास STF को तैनात किया गया। लखनऊ से न्यायिक आयोग के साथ SIT टीम ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। वहीं, प्रयागराज में उमेश पाल के घर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उमेश पाल के परिवार और बच्चों से मिलने वालों की तलाशी की जा रही है।
पूरा घटनाक्रम फिर दोहराया गया
प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन के गेट पर माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या का पूरा सीन दोहराया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे सीन को फिर से तैयार किया। अतीक और हमलावरों के बीच की दूरी को फीते से मापा गया। इसके बाद यह भी देखा गया कि पुलिस की प्रतिक्रिया में कितना समय लगा। SIT टीम ने एक-एक सेकंड का हिसाब-किताब नोट किया है।
SHO और घायल सिपाही को भी बुलाया गया
माफिया अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए कॉल्विन अस्पताल के लिए लाने वाले धूमनगंज SHO राजेश मौर्य को भी मौके पर बुलाया गया है। वहीं, अतीक अहमद पर फायरिंग के दौरान घायल सिपाही भी मौके पर पहुंचे। न्यायिक आयोग और SHO ने दोनों से उस रात की घटना के बारे में दोनों से पूछताछ की।
शूटरों का हो सकता नार्को टेस्ट
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर, लवलेश तिवारी, सन्नी सिंह और अरूण मौर्य से लगातार पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में हुए खुलासे के आधार पर SIT की टीम कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तीनों शूटर पूछताछ में लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सच का पता लगाने के लिए शूटरों का नार्को टेस्ट करवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- J&K: पुंछ में दर्दनाक हादसा, सेना के वाहन में लगी भीषण आग, 4 जवान शहीद
यह भी पढ़ें- अमृतपाल की पत्नी पुलिस के शिकंजे में आई, अमृतसर एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया