उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद का झांसी में गुरुवार को एनकाउंटर हो गया. उधर , बेटे के एनकाउंटर की जानकारी पाकर अतीक अहमद प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में गश खाकर बैठ गया. उसे चक्कर आ रहा है और उसकी तबीयत बिगड़ गई है. अतीक का भाई अशरफ भी शांत होकर खड़ा हुआ है. अतीक की आंख से आंसू गिर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP: अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर, साथी गुलाम भी मारा गया, STF ने अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए
फूट-फुट कर रोया अतीक, अशरफ हुआ हैरान
यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. झांसी में असद के साथ शूटर गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है. प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी के दौरान जब उसको असद के एनकाउंटर की खबर मिली तो कोर्ट में ही फूट-फूटकर रो दिया. इसके अलावा अशरफ भी हैरान रह गया.
दोनों शूटरों पर था 5-5 लाख का इनाम
उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद और गुलाम दोनों ही फरार चल रहे थे. यूपी पुलिस की ओर से दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम रखा गया था. झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की नेतृत्व में हुए एनकाउंटर में दोनों को ढेर कर दिया गया है. दोनों के पास से आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.