देश में चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का अलर्ट जारी किया गया है, आज IMD ने अपडेट को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर किया, IMD ने कहा कि तूफान ‘रेमल’ का पाथ उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर सागर द्वीप समूह के दक्षिण पूर्व में लगभग 290 किलोमीटर, खेपुपारा (बांग्लादेश) के दक्षिण पूर्व में 300 किमी और कैनिंग के दक्षिण पूर्व में 320 किलोमीटर पर है,
IMD के मुताबिक चक्रवात ‘रेमल’ कुछ घंटों में गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा, 26 मई की आधी रात के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरेगा। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात 26 मई को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में तेज बारिश और तेज़ हवाएं चलेंगी, जिसे लेकर बंगाल के हावड़ा, कोलकाता, नादिया और पूर्व मेदिनीपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है।
इस दौरान 26-27 मई को 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।