टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज 1.2 से गंवा दी है। भारत को चेन्नई में हुए तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 21 से हराया। 2019 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार भारत को उसके घर में हराया है। इस दौरान भारत ने घर में 7 सीरीज जीती है। इस सीरीज जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया भारत को नीचे धकेलकर वनडे की नंबर 1 टीम बन गई है। चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 270 रन का टारगेट दिया था। इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 248 रन ही बना सकी। विराट कोहली ने अर्धशतक ठोका। लेकिन, उनकी ये पारी भी भारत की हार नहीं टाल पाई। प्लेयर ऑफ द मैच एडम जाम्पा ने शानदार 4 विकेट लिए।

जडेजा की खराब बल्लेबाजी 

इस मैच में रवींद्र जडेजा बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए। जब वह बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारत के लिए लक्ष्य मुश्किल नहीं था, लेकिन उन्होंने बहुत धीमी बल्लेबाजी की। इससे हार्दिक पर दबाव बना और वह खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। हार्दिक के बाद जडेजा भी खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए।

सूर्यकुमार का फ्लॉप  शो

सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज के तीनों मुकाबलों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। पूरी सीरीज में उन्होंने कुल तीन गेंदों का सामना किया और हर गेंद में आउट हुए। वह सीरीज के तीनों मुकाबलों में 0 पर पवेलियन लौट गए। शुरुआती दो मुकाबलों में मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट किया, जबकि तीसरे मुकाबले में वह एश्टन एगर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। भारत के सीरीज गंवाने में उनके फ्लॉप शो का सबसे बड़ाय योगदान है।

भारत को 270 रन का लक्ष्य

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रन का लक्ष्य रखा है। मोहम्मद सिराज ने स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त की। स्टार्क ने 10 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49 ओवर में ही 269 रन पर सिमट गई। चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत आसान नहीं हैए ऐसे में भारत के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना बहुत आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 47 रन मिशेल मार्श ने बनाए। वहींए भारत के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 2-2 दो विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here