कोरोना महामारी के संकट के बीच आयुष मंत्रालय ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 14443 पर कोरोना से जुड़ी जानकारी और सवालों के जवाब लिए जा सकेंगे. कोरोना परामर्श हेल्पलाइन नंबर सप्ताह के सभी दिनों में सुबह 6 बजे से आधी रात तक पूरे भारत में उपलब्ध रहेगा. हेल्पलाइन जारी करते हुए मंत्रालय ने बताया कि आयुष की विभिन्न धाराओं जैसे आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और सिद्ध के विशेषज्ञ आम जनता के प्रश्नों के समाधान के लिए इस नंबर पर विशेषज्ञ हमेशा उपलब्ध होंगे. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये विशेषज्ञ न केवल रोगियों को परामर्श और व्यावहारिक उपचार प्रदान करेंगे, बल्कि उन्हें पास की आयुष सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में भी मार्गदर्शन करेंगे.