IPL के 16वें सीजन का आगाज आज हो गया। इस बार टूर्नामेंट नए तेवर के साथ पुराने अंदाज में लौटा आया है। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल सेरेमनी का रंगारंग आयोजन हुआ। टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई और गुजरात के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं। गुजरात ने दोनों मैच अपने नाम किए हैं।
चेन्नई को लगे दो झटके
गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी शुरू हो गई है। चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला झटका तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने कॉन्वे को क्लीन बोल्ड कर दिया। कॉन्वे छह गेंद पर एक रन ही बना सके। राशिद खान ने गुजरात टाइटंस को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने छठे ओवर की पांचीं गेंद पर मोईन अली को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। मोईन ने 17 गेंद पर 23 रन बनाए। चेन्नई की पारी का पावरप्ले समाप्त हो गया है। उसने छह ओवर में 03 विकेट पर 70 रन बनाए हैं।