बागेश्वर धाम महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमले की साजिश का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के छतरपुर में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. 44 वर्षीय रज्जन खान शिवपुरी जिले का रहने वाला है, जो देसी पिस्टल लेकर बागेश्वर धाम पहुंचा था. वहां पर मौजूद लोगों ने रज्जाक के हाथ में कट्टा देखा और बमीठा थाना पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी.
सूचना लगने पर फौरन पुलिस ने मौके पर आरोपी को धरदबोचा और देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी जब्त किया. पकड़ा गया आरोपी किस मकसद से यहां आया, फिलहाल पुलिस ये खुलासा नहीं कर रही है. लेकिन माना जा रहा है कि रज्जन खान यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमले की साजिश रचने आया था.
यह भी पढ़ें- 23 जून को तय होगी 24 के लिए रणनीति! विपक्ष को एकजुट कर सकेंगे नीतीश? जानिये इस रिपोर्ट में…
पुलिस कर रही मामले की जांच
छतरपुर के एसपी अमित सांघी ने ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना 18 जून की है आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था. युवक के पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी युवक मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर धारा 25/27 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना के बाद धाम में मचा हड़कंप
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लगातार मिल रही धमकियों के बाद सरकार ने उन्हें पुलिस सुरक्षा भी मुहैया करा दी है, लेकिन इसके साथ ही उनके सुरक्षा के लिए बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड पहले से ही मौजूद है लेकिन इस घटना के बाद मंदिर परिसर में सनसनी फैल गई है और बागेश्वर धाम के प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया है.
केंद्र से मिली है ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा
बिहार राज्य में कथा करने के बाद से ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री को वाई (Y) प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी देने की मांग उठने लगी थी. बिहार के आईपीएस और पूर्व डीजी (नागरिक सुरक्षा) अरविंद पांडेय ने यह मांग बेहद पुरजोर तरीके से उठाई थी. इसके बाद कई फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को वाइ प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिल गई है, लेकिन बाद में केंद्र सरकार ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया. इसके अनुसार अब वे देश के किसी भी राज्य में जाएंगे तो उन्हें वाई श्रेणी के अंतर्गत आने वाली सुरक्षा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- ODISHA TRAIN ACCIDENT: CBI के शिकंजे में आया फरार जूनियर सिग्नल इंजीनियर, हादसे में हुई थी 288 यात्रियों की मौत