जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा की तरफ से जिला प्रशासन के सहयोग से 26 जून को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिले के कृष्णा ऑडिटोरियम में शिविर का आयोजन हुआ,रीवा कलेक्टर के आदेश पर इसका शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर जिला कलेक्टर समेत बजरंग सेना के कई बड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।
बजरंग सेना ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें, बजरंग सेना ने कहा कि रक्त का दान समाज सेवा के लिए जरूरी है।
वहीं बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि हमारे कई पदाधिकारियों ने रक्त का दान किया, रक्तदान के दौरान जिला कलेक्टर हम सब का उत्साह बढ़ाने के लिए स्वयं मौजूद रहे, बजरंग सेना सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहती है।