मध्य प्रदेश के रीवा में रामनवमी के शुभ अवसर पर बजरंग सेना ने ‘बजरंग रसोई’ का शुभारंभ किया, इस मौके पर बजरंग सेना ने संजय गांधी अस्पताल प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में ‘कढ़ी चावल’ का आयोजन किया, इस दौरान मंदिर परिसर में मरीज के परिजनों ने पूजा अर्चना की साथ ही कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन प्रभारी राम मिश्रा, संभाग अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी समेत कई बड़ी युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि कोरोना काल में बजरंग सेना जरूरतमंदों को लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है।
बजरंग सेना ने लोगों से अपील की है कि कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करें , मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखें ताकि कोरोना से बचाव हो सके।