बालाघाट में बिरसा जनपद में आरती मरकाम हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है…और अतिक्रमण कर बनाये बने आरोपी के घर पर बुलडो़जर से घर को ध्वस्त कर दिया है…दरअसल 14 वर्षीय आदिवासी बच्ची का शव 16 मई को लोरमी रोड के जंगल में मिल था… मामले में पुलिस ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार किया था…और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया था… साथ ही उसके कब्जे से 32 बोर का देशी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुआ था… हालांकि इस घटना से सर्व आदिवासी समाज के लोगों में में खासा आक्रोश था… और आरोपियों की फांसी की सजा और बुलडोजर की कार्रवाई की मांग की थी….।
दरअसल बीते 3 मई को मृतिका आरती मरकाम की दादी पुनिया बाई का शव घर के कुएं में संदिग्ध हालात में मिला था… जिसे लेकर कोर्ट में 17 मई को आरती का बयान होना था, जिसके पहले 16 मई को आरती मरकाम की बेरहमी से हत्या कर दी गई… सर्व आदिवासी समाज ने मामले की निष्पक्षता से जांच की मांग की थी… ।